बथरूम फिटिंग, फ्यूसेट, सीमेंट बेस्ड डेकोरेटिव पैनल के कई वैरायटी उपलब्ध।
Samachar Post, रांची : रांची के कमड़े में ड्यूराविट-कॉनवूड सैनिटरी वेयर के एक्सक्लूसिव शोरूम में बाथरूम फिटिंग, फ्यूसेट, सीमेंट बेस्ड डेकोरेटिव पैनल के कई वैरायटी उपलब्ध है। बता दें कि बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का पहला शोरूम झारखंड में शुरू हुआ है। शोरूम में इंटीरियर डिजाइनर, बिल्डर और आर्किटेक्ट की मीटिंग हुई। यूनाइटेड एशिया इंटरप्राइजेज के निदेशक रोहित प्रसाद ने बताया कि एक्सक्लूसिव शोरूम में एक्सक्लूसिव सैनिटरी फिटिंग के कई वैरायटी उपलब्ध है। वहीं थाईलैंड की कंपनी कॉनवूड सीमेंट बेस्ड डेकोरेटिव पैनल बनती है। इसके एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं।
यह भी पढ़ें : टीबी को हराने के लिए 7 से 20 जून तक राधानी में चलेगा एक्टिव केस फाइंडिंग प्रोग्राम, सिविल सर्जन ने दी जानकारी
लोग हमारे प्रोडक्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कॉनवूड के एग्जीक्यूटिव सचिन चिरकुटे ने कहा कि मार्केट में सीमेंट युक्त फाल्स सीलिंग के सामान मिलते हैं, लेकिन हमारा प्रोडक्ट ग्रीन प्रोडक्ट है। स्वस्थ्य के दृष्टिकोण से भी हमारा प्रोडक्ट बेहतर है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं है। कॉनवूड के राजीव कुमार ने कहा कि हमारा प्रोडक्ट इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट की पहली पसंद है।