Samachar Post रिपोर्टर, रांची : धनबाद जिले के बीसीसीएल (BCCL) एरिया-4 में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन अचानक हुए लैंडस्लाइड (जमीन खिसकने) की वजह से लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
5-6 मजदूर थे सवार
हादसे के समय वैन में करीब पांच से छह मजदूर सवार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सुरक्षा विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : CWC की रिपोर्ट: देश की 24 नदियों में भीषण बाढ़, 33 का जलस्तर सामान्य से ऊपर
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गए। कतरास थाना, रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा विभाग की टीम खाई में गिरी वैन और मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चला रही है।
स्थानीय लोग भी कर रहे मदद
हादसे की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोग रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं और मजदूरों को जल्द निकालने की अपील कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।