- फारबिसगंज में देर रात छापेमारी, दो प्रतिष्ठानों से नकदी जब्त
Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अररिया जिले के फारबिसगंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर शाम ज्योति होटल परिसर में प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर कुल 35 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए। यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका के तहत की गई।
चुनावी इस्तेमाल की मिली थी सूचना, प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल परिसर में चुनावी खर्च के लिए अवैध कैश ट्रांजैक्शन चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में SST टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी की। बरामद की गई पूरी राशि को फिलहाल आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है, ताकि इसकी स्रोत और वैधता की जांच की जा सके।
यह भी पढ़ें :बायो मेडिकल वेस्ट घोटाला: रिम्स ने मांगा समय, अब 11 नवंबर को होगी सुनवाई -झारखंड हाईकोर्ट सख्त
चुनावी खर्च से जुड़ी हो सकती है रकम- अधिकारी
एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका पर की गई है। उनके अनुसार, यह जांच जारी है कि यह राशि चुनावी गतिविधियों के लिए थी या किसी अन्य उद्देश्य से लाई गई थी। इस छापेमारी के बाद होटल परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
पहले चरण के मतदान से पहले प्रशासन सख्त
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जिसमें अररिया समेत कई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अवैध लेन-देन व चुनावी गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
Reporter | Samachar Post