- आर्थिक तंगी के बावजूद काजल ने नहीं छोड़ा खेल का जुनून
Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : डुमरी विधानसभा क्षेत्र के योगीडीह गांव की रहने वाली काजल कुमारी एक प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ी हैं। हालांकि, आर्थिक तंगी और नेशनल लेवल कराटे किट की कमी के कारण वे लंबे समय से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पा रही थीं। तीन दिन पहले जब स्थानीय विधायक जयराम महतो को काजल की परेशानी के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत मदद का निर्णय लिया। विधायक ने अपने व्यक्तिगत वेतन से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कराटे किट उपलब्ध कराई, ताकि काजल आगामी प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगी दमखम
अब काजल 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। उनका सपना है कि वे भारत के लिए मेडल जीतें और अपने गांव, परिवार और राज्य का नाम रोशन करें।
यह भी पढ़ें: CM नीतीश से मिले अमित शाह, सीट बंटवारे के बाद पहली बार हुई चुनावी रणनीति पर चर्चा
जयराम महतो बोले, काजल जैसी बेटियां ही झारखंड की असली पहचान हैं
जयराम महतो ने कहा, काजल एक गरीब परिवार से आती है। जब भी किसी ऐसे होनहार बच्चे को देखता हूं, तो मेरा बचपन आंखों के सामने आ जाता है। मैं अपनी क्षमता के अनुसार ऐसे बच्चों का भाई बनकर खड़ा रहने का प्रयास करता हूं। यह मेरा प्रण है। मेरी ओर से बहन काजल को ढेरों शुभकामनाएं। उम्मीद है वह गोल्ड मेडल जीतकर लौटेगी। संघर्ष जारी है… जोहार!”
काजल का संकल्प – ‘अब हर हाल में देश के लिए मेडल लाना है’
काजल ने कहा कि विधायक की मदद से उन्हें नई उम्मीद और आत्मविश्वास मिला है। अब उनका पूरा ध्यान कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग पर है। उन्होंने कहा, “अब जब मेरे पास किट और मौका दोनों हैं, तो मैं इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगी।”
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।