Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही एक वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई।
20 बच्चे सवार, कई गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दर्जनभर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। कई बच्चे सदमे और घबराहट की वजह से बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ें : घाटशिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू, एसडीओ ने राजनीतिक दलों से की बैठक
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों की मदद में जुट गए। थोड़ी ही देर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ बच्चों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। फिलहाल विशेष मेडिकल टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है।
तेज़ रफ्तार बना हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने तेज़ रफ्तार में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इलाके में जाम, जांच जारी
इस दुर्घटना के बाद स्टेशन रोड इलाके में लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।