Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव में शुक्रवार देर शाम एक 32 वर्षीय युवक ने अपने परिवार को हिला देने वाली घटना को अंजाम दिया। राजेंद्र पंडित नामक इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी ललिता देवी की गला रेतकर हत्या कर दी और बचाव के प्रयास में आए अपने सास-ससुर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद राजेंद्र पंडित ने अपने घर से थोड़ी दूर एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस वीभत्स घटना में दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। मृतक ललिता देवी का नवजात बच्चा अब अपनी नानी की गोद में सिसक रहा है।
घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र पंडित दूसरे प्रदेश में दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसकी शादी लगभग सात-आठ साल पहले लाठीबाड़ी गांव में रामदेव पंडित की पुत्री ललिता देवी से हुई थी। दंपति के दो बच्चे थे, जिनमें से एक मात्र एक माह का है। पिछले दो साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
शुक्रवार को राजेंद्र पंडित अपने ससुराल गया, जहां उसकी पत्नी ललिता अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वहां किसी बात पर गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की गला रेत दी।
यह भी पढ़ें : सड़क पार कर रहे दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
सास-ससुर पर हमला और आत्महत्या
बचाव के प्रयास में आए ससुर रामदेव पंडित और सास बिजली देवी को भी राजेंद्र ने चाकू से घायल कर दिया। ललिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद राजेंद्र पंडित अपने घर भागा और पास के पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घायल सास-ससुर को शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, उनकी गोद में नवजात बच्चा अब अपनी मां की मौत का दर्द सह रहा है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लाठीबाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि सिमोन मरांडी ने बताया कि यह पूरी घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।