Samachar Post रिपोर्टर,साहिबगंज :नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर मिर्जाचौकी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। जिले में उत्सव का माहौल है, लेकिन शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी तक पिकनिक स्पॉट, पार्क, होटल, पर्यटन स्थल, नदी-तालाब, प्रमुख सड़कें और भीड़भाड़ वाले इलाके पुलिस की पैनी निगरानी में रहेंगे। हुड़दंग, तेज रफ्तार वाहन चलाना, शराब पीकर ड्राइविंग और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने कहा कि नववर्ष का जश्न पूरी तरह से मनाया जा सकता है, लेकिन कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें :नव वर्ष 2026 का जश्न: रांची के पर्यटन स्थल बने सैलानियों का केंद्र
महिला सुरक्षा और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी
नववर्ष पर महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पिकनिक स्थल जैसे रक्सीस्थान पार्क, मंडरो फॉसिल पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सड़क सुरक्षा और वाहनों की जांच
सड़क पर तेज रफ्तार बाइकिंग, स्टंटबाजी और ट्रिपल लोडिंग पर रोक रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए ब्रेथ एनालाइज़र जांच अभियान चलाया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर 1 जनवरी तक थाना क्षेत्र में रातभर गश्ती जारी रहेगी। अफवाहों और आपत्तिजनक पोस्ट पर रोक लगाने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखेगी।
Reporter | Samachar Post