Samachar Post रिपोर्टर,रांची :नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025–26 का परिणाम 22 दिसंबर 2025 को घोषित हुआ, जिसमें संत मरियम स्कूल ने बड़ी सफलता हासिल की। स्कूल के 4 मेधावी छात्रों का चयन हुआ है, जिससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है। सफल विद्यार्थियों में कक्षा 6 के छात्र गौरव कुमार, गौतम कुमार सिंह, अंकित राज, कृष कुमार कार्तिकेय शामिल हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें :BBMKU के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 164 छात्रों को सम्मानित किया
15 छात्रों को मिला था विशेष मार्गदर्शन
परीक्षा के लिए स्कूल से कुल 15 छात्रों ने आवेदन किया था। सभी अभ्यर्थियों को विद्यालय के आवासीय परिसर में विशेष ट्यूशन, मेंटरिंग और परीक्षा-उन्मुख प्रशिक्षण दिया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है। चयनित छात्रों को शारीरिक जांच और मनोवैज्ञानिक परीक्षण से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका अंतिम नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।
संत मरियम परिवार के लिए गौरव का क्षण- चेयरमैन
विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह पूरे संत मरियम परिवार के लिए गौरव का क्षण है। यह सफलता साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बड़े संस्थानों में जगह बना सकते हैं। प्राचार्य कुमार आदर्श ने घोषणा की कि अगले शैक्षणिक सत्र से 100 मेधावी छात्रों को नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जाएगी, ताकि पलामू जिले से अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन इस प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में हो सके। उन्होंने कहा यह सफलता छात्रों की मेहनत के साथ-साथ स्कूल के अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और मजबूत शैक्षणिक वातावरण की भी मिसाल है।
Reporter | Samachar Post