Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 और 28 में पिछले छह माह से जारी पेयजल संकट ने स्थानीय लोगों का धैर्य समाप्त कर दिया। बुधवार को पानी की समस्या से त्रस्त महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें :बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र: 91,717 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, विपक्षी नेता तेजस्वी यादव अनुपस्थित
खाली बाल्टी और बर्तनों के साथ नारेबाजी
स्थानीय लोगों ने खाली बाल्टी, देगची, टब और बर्तनों को बजाते हुए नगर निगम के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बताया कि कई महीनों से बस्ती में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। निगम अधिकारियों को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा रोजमर्रा के काम जैसे खाना बनाना, सफाई, स्नान और पेयजल प्रभावित हो रहे हैं। कई परिवार पानी खरीदने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
नगर निगम पर आरोप और चेतावनी
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि नगर निगम केवल आश्वासन देता है, लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा।
टैक्स और आवेदन जमा करने के बाद पानी की आपूर्ति
विरोध की सूचना मिलते ही नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं। उप-आयुक्त प्रशांत लायक ने बताया कि पानी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित वार्डों से आवेदन और टैक्स जमा करना आवश्यक है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
Reporter | Samachar Post