Samachar Post रिपोर्टर,सिमडेगा :सिमडेगा पुलिस ने 9 नवंबर को टांड़ थाना क्षेत्र के कैरबेड़ा बाजार से चोरी हुई बाइक के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें :BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के सिंह को पार्टी से निलंबित किया, नीतीश सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप
संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें
एसपी एम. अर्शी ने बताया कि राजेश कुमार पहले भी बाइक चोरी और हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। 09 नवंबर को चोरी की शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में संलिप्त राजेश कुमार की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। नाबालिक के साथ-साथ राजेश कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
Reporter | Samachar Post