Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल के कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में डॉ. विमलेश कुमार दुबे को सर्वसम्मति से काउंसिल का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं कंचन कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में सदस्यों की मतो के अनुसार यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि पांच मनोनित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त थे। बैठक में अनुप कुमार साव, धर्मेंद्र सिंह और नय्यर आजमी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया। वहीं मनोनित कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सिंह को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य भी नामित किया गया। अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. विमलेश कुमार दुबे ने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं फार्मेसी एक्ट 1948 के अनुरूप पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। परिषद के माध्यम से फार्मेसी क्षेत्र में उत्कृष्टता और नियमसंगत कार्य सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें: रांची में 24 से 26 अक्टूबर तक होगा चौथा सैफ सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन, डीसी ने की तैयारियों की समीक्षा
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।