Samachar Post डेस्क, रांची : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच सलमान खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए पांच नावें पंजाब भेजी हैं। इनमें से तीन नावों का इस्तेमाल खाना और राहत सामग्री पहुंचाने में हो रहा है, जबकि बाकी दो नावें फिरोजपुर बॉर्डर पर प्रशासन को सौंप दी गई हैं।
गांव गोद लेने की योजना
पंजाब पर्यटन चेयरमैन दीपक बाली ने बताया कि सलमान खान का फाउंडेशन अब कुछ गांवों को गोद लेने की तैयारी कर रहा है, ताकि वहां दीर्घकालिक सहायता पहुंचाई जा सके।
यह भी पढ़ें : जीविका दीदी के करोड़ों की ठगी: मशरूम उत्पादन के नाम पर कंपनी पर FIR
सलमान का बयान
हाल ही में ‘बिग बॉस’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कहा था – हम जितना कर सकते हैं, उतना कर रहे हैं। रिलीफ फंड में योगदान भी किया है।
अन्य सितारों की पहल
अक्षय कुमार ने राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए। सोनू सूद भी लगातार ग्राउंड लेवल पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। सलमान खान का यह कदम दिखाता है कि आपदा की घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होकर समाज के साथ खड़ी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।