Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना मेन रोड पर बीती देर रात एक डरावनी घटना सामने आई। कुछ अज्ञात चोर पप्पू गौतम के घर में घुसे और गृहस्वामी को छुरा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। चोरों ने ताला और खिड़की तोड़ने की कोशिश की और अंततः आंगन से पानी का मोटर उठाकर फरार हो गए।
चोरी का प्रयास
पीड़ित पप्पू गौतम ने बताया कि चोरों ने चारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया और गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद औजारों की मदद से कमरे की खिड़की तोड़ने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : आईआईएम रांची NIRF 2025 में टॉप 10 पर: प्लेसमेंट, रिसर्च और एक्जीक्यूटिव एजुकेशन में शानदार प्रदर्शन
गृहस्वामी को धमकी
जब उनकी नींद खुल गई और उन्होंने चोरों को देखा, तो चोरों ने बाहर से ही छुरा दिखाकर धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो बुरा अंजाम होगा।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।