Samachar Post डेस्क, रांची : मुजफ्फरपुर जीविका दीदियों के रोजगार के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। मशरूम उत्पादन के लिए स्वीकृत 1.18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन एक निजी कंपनी द्वारा कर लिया गया। यह राशि 60 जीविका दीदियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दी गई थी, लेकिन न तो उन्हें कोई सामग्री मिली और न ही रोजगार का सपना पूरा हो सका।
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर FIR
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक पल्लवी मिश्रा ने इस मामले में एमएस ग्रेविटी एग्रो एंड एनर्जी कंपनी (कुढ़नी थाना क्षेत्र के खरौनाडीह स्थित) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक का आरोप है कि कंपनी को पूरी राशि मुहैया करा दी गई थी ताकि मशरूम उत्पादन के लिए बीज, कंपोस्ट और अन्य संसाधन दीदियों तक पहुंचाए जा सकें।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़े भाई स्व. दुर्गा सोरेन को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
जांच में खुला घोटाला
बैंक द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी ने योजना के तहत किसी भी जीविका दीदी तक एक भी संसाधन नहीं पहुंचाया। इससे न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि रोजगार का सपना भी अधूरा रह गया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी थानाध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि कंपनी के प्रोपराइटर और अन्य जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, इस बड़े गबन का खुलासा जल्द ही किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।