
- शराब पिलाकर लोहे की रॉड से हमला कर की गई हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : जिले के बरगंडा स्थित साईं मंदिर के पास छठ घाट के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई।
सूचना मिलने के बाद नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या का आरोप पियूष कुमार (शीतलपुर), चंदू और विशु पर लगाया।
घटना का खुलासा
परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को चंदू और विशु ने रोहित को घुमाने के बहाने घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पहले परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग में सड़क हादसा: बाइक सवार मां और नवजात की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने रोहित को शराब और बियर पिलाई, फिर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।