Samachar Post रिपोर्टर, रांची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनगणना-2027 की तैयारी के मद्देनजर झारखंड के सभी प्रशासनिक क्षेत्रों की सीमाओं में 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक किसी भी प्रकार का बदलाव न करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें :तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा: दो बसों की टक्कर में 6 की मौत, 30 से अधिक घायल
कौन-कौन से क्षेत्र शामिल हैं
इस आदेश के तहत जिले, अनुमंडल, प्रखण्ड, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, छावनी परिषद, वार्ड, पंचायत और ग्राम जैसे सभी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं में बदलाव नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक हुई सभी सीमा परिवर्तनों से संबंधित सूचना और अधिसूचना को निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड, राँची को भेजा जाए। यह आदेश जनगणना अधिनियम, 1948 और जनगणना नियम, 1990 के नियम-8 (iv) के तहत जारी किया गया है।
बदलाव नहीं करने का कारण
यदि जनगणना के दौरान प्रशासनिक इकाइयों की सीमा बदल दी जाती है, तो वार्ड या पंचायत में रहने वाले लोगों की संख्या और अन्य आंकड़े प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए, सीमा स्थिर रखने की आवश्यकता है।
Reporter | Samachar Post