Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :साकची क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शनिवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान साकची गोलचक्कर से आम बगान चौक तक संचालित हुआ, जहां सड़क किनारे लगी दुकानें, ठेले और अवैध रूप से खड़े वाहन हटाए गए।
यह भी पढ़ें :बिहार बोर्ड 2025: मैट्रिक और इंटर के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, 27 नवंबर तक सुधार का मौका
ठेला-खोमचा और फुटपाथी दुकानें हटाईं गईं
अभियान के दौरान सड़क पर लगाए गए ठेला-खोमचा, फुटपाथी दुकानें और दुकान के सामने खड़ी गाड़ियाँ मुख्य रूप से कार्रवाई के दायरे में रहीं। कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हल्की अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासनिक टीम लगातार लोगों को समझाती और मार्ग खाली कराती रही।
अभियान का नेतृत्व अक्षेस पदाधिकारी ने किया
अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि साकची में भीड़भाड़ की समस्या दूर करने के लिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। अभियान के दौरान कई ठेला-खोमचा हटाए गए, लेकिन कुछ लोग कार्रवाई के बाद दोबारा सामान लगाने लगे। टीम ने उन्हें कड़ी चेतावनी देकर फिर से हटवाया।
नहीं हटे वाहन तो पुलिस ने निकाली हवा
सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों को पहले हटाने के लिए कहा गया, लेकिन कई चालकों ने बार-बार कहने के बावजूद गाड़ियाँ नहीं हटाईं। ऐसे में पुलिस ने मजबूर होकर उन वाहनों के टायर की हवा निकाल दी। इसी तरह अनलॉक हालत में खड़ी बाइकों के भी टायर की हवा निकाली गई, ताकि सड़क पर बाइकें खड़ी न रहें और यातायात सुचारू बना रहे।
जाम खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा
प्रशासन का कहना है कि साकची में जाम की समस्या को स्थायी समाधान देने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति बेहतर की जा सके।
Reporter | Samachar Post