Samachar Post रिपोर्टर, सरायकेला : जिले में पुलिसिंग को मजबूत और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने शनिवार को व्यापक स्तर पर फेरबदल किया। लंबे समय से एक ही पद पर तैनात कई थानेदारों और ओपी प्रभारियों को बदला गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से कार्यक्षमता बढ़ेगी और कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें: जंगली हाथियों के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
पुलिस मुख्यालय के अनुसार..
- रामचंद्र रजक, चांडिल अंचल इंस्पेक्टर → गम्हरिया थाना प्रभारी
- इंस्पेक्टर राजू, जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे → ट्रैफिक थाना प्रभारी
- राजेश सिंह → नए चांडिल अंचल इंस्पेक्टर
थाना स्तर पर भी महत्वपूर्ण बदलाव..
- बजरंग महतो → ईचागढ़ थाना प्रभारी
- सोनू कुमार → चौका थाना प्रभारी
- विपुल ओझा → राजनगर थाना प्रभारी
- रामरेखा पासवान → आमदा ओपी प्रभारी
- विनय कुमार सिंह → सिनी ओपी प्रभारी
फेरबदल का उद्देश्य, बेहतर पुलिसिंग
एसपी लुनायत ने कहा कि यह बदलाव कानून-व्यवस्था बनाए रखने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि नई टीम के साथ थाना और ओपी स्तर पर कामकाज और अधिक व्यवस्थित होगा तथा जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।