Samachar Post रिपोर्टर,रांची :झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) और सीओ (अंचल अधिकारी) समेत कई कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले।मंत्री ने कार्यालय के एक-एक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया और काम के लिए आए ग्रामीणों से सीधे बातचीत की। ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही की शिकायतें मंत्री के सामने रखीं।
मंत्री ने जताई नाराजगी, डीसी को दी सूचना
कार्यालय में पसरे सन्नाटे और बंद कमरों को देखकर कृषि मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रांची उपायुक्त (डीसी) को तुरंत मामले की जानकारी दी और बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ और सीओ को भी कार्यालय से अनुपस्थित रहने का कारण बताने का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें: पलामू में जमीन विवाद को लेकर हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अनुशासनहीनता पर सख्त रुख
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चान्हो प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, इसलिए यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय जनता की सेवा के लिए है, व्यक्तिगत सुविधा के लिए नहीं। अगर अधिकारी अनुशासन नहीं मानेंगे, तो ऐसे लोगों की मांडर विधानसभा क्षेत्र में कोई जगह नहीं है। इस दौरान कई ग्रामीण और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Reporter | Samachar Post