Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह: गिरिडीह से रांची जा रही मां तारा बस (संख्या JH 02 AM 2458) में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस का अगला शीशा तेज हवा के दबाव से अचानक टूटकर बिखर गया, जिससे बस चालक, उपचालक और एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गिरिडीह डुमरी मार्ग पर मधुबन मोड़ से आगे छछन्दो के पास सुबह करीब 6:30 बजे घटी। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
घटना के दौरान बस तेज रफ्तार में थी, लेकिन जख्मी चालक ने हिम्मत नहीं हारी और वाहन को नियंत्रित करते हुए सड़क किनारे सुरक्षित रोक दिया। उसकी सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बस में सवार सदर प्रखंड सह सेंट्रल जेल गिरिडीह के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ. एल.एन. दास ने मानवता का परिचय देते हुए अपने बैग में रखे फर्स्ट एड किट से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और कांच के टुकड़े निकालकर राहत पहुंचाई। बताया गया कि चालक के घुटने और हाथ, उपचालक के हाथ, तथा महिला यात्री के चेहरे पर शीशे के टुकड़ों से गहरी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें: पावरग्रिड तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। बस को फिलहाल सड़क किनारे खड़ा कर आगे की जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।