Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के सूर्यकुंड गांव में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई। हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने स्थानीय सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय के घर और दुकान पर धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया। अपराधी करीब ₹6 लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
परिवार को बंधक बनाकर दी वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त सुनील पांडे अपनी दुकान पर थे। तभी अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर काबू में किया, उनके हाथ-पैर बांध दिए और ऊपर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान उनका बेटा समीत पांडे जब विरोध करने पहुंचा तो अपराधियों ने बंदूक की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। बाद में अपराधी घर में घुसे और लूटपाट को अंजाम देने के बाद धमकी देकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: नामांकन के दिन लापता हुए जन सुराज प्रत्याशी अखिलेश कुमार, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, अंचल निरीक्षक इमदाद अंसारी और गोरहर थाना प्रभारी नितीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल परिवार के सदस्यों को बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
एसडीपीओ विमल ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। मौके से मिली एक छोड़ी हुई बाइक से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई गई है।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।