- मध्य प्रदेश में जहरीले सिरप से 20 बच्चों की मौत का मामला
Samachar Post डेस्क, रांची : मध्य प्रदेश में जहरीला कफ सिरप (Coldrif) पीने से हुई 21 बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। MP SIT (Special Investigation Team) ने श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी चेन्नई में हुई।
रंगनाथन पर 20,000 रुपये का इनाम था घोषित
इस घटना के बाद छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाने में 5 अक्टूबर को श्रीसन फार्मा के संचालकों और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप BNS की धारा 105, 276 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 की धारा 27A के तहत केस दर्ज किया गया था.
डॉ. प्रवीण सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन रंगनाथन फरार हो गए थे और चेन्नई व कांचीपुरम में अपने ठिकानों पर ताले लगाकर भाग गए थे। पुलिस ने उनके ऊपर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें : तकनीकी कारणों से JSSC परीक्षा टली, नई तिथि जल्द होगी घोषित
SIT टीम ने की गिरफ्तारी
छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने रंगनाथन की गिरफ्तारी के लिए 12 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से रंगनाथन का पता लगाया और उसे चेन्नई के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया। अब रंगनाथन को भोपाल लाया जा रहा है, जहां उससे सिरप निर्माण, कच्चे माल की सप्लाई, वितरण नेटवर्क और लाइसेंस से जुड़ी गड़बड़ियों के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी।
Coldrif सिरप से बच्चों की मौत ने जगाया आक्रोश
इस घटना के बाद राज्य भर में आक्रोश फैल गया है। 20 मासूम बच्चों की जान चली गई थी क्योंकि उन्होंने जहरीला Coldrif सिरप पी लिया था, जिससे किडनी फेलियर हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी और श्रीसन फार्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की। इस घटना ने पूरे देश में दवाओं की गुणवत्ता और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।