Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार में ‘सुपर कॉप’ और ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रख दिया है। पुलिस सेवा से इस्तीफा लेने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। सूत्रों के अनुसार लांडे जमालपुर और अररिया दो सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि उन्होंने अभी सीट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं और बिहार कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली। उनकी छवि एक सख्त, भ्रष्टाचार विरोधी और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध अधिकारी के रूप में बन चुकी है।
‘हिंद सेना पार्टी’ का सपना अधूरा
लांडे ने पहले ‘हिंद सेना पार्टी’ का गठन किया था, ताकि इसके बैनर तले चुनाव लड़ा जा सके। लेकिन तकनीकी कारणों से पार्टी का रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हो पाया। इसके चलते इस चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : इस दिवाली रांची में गोबर से बने दीयों की रौशनी से जगमगाएंगे घर
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई राजनीति का असली एजेंडा
लांडे का कहना है कि उनकी राजनीति का उद्देश्य है भ्रष्टाचार से लड़ना और जनता की सेवा करना। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने अपराध, माफियागिरी और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ कई चर्चित कार्रवाइयां कीं। उनका मानना है कि राजनीति में आकर वे इस लड़ाई को और प्रभावी बना सकते हैं।
जमालपुर और अररिया से भावनात्मक जुड़ाव
लांडे का जमालपुर और अररिया से गहरा नाता है। उन्होंने इन जिलों में लंबे समय तक सेवा दी है। उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में विकास की सख्त जरूरत है। लांडे के प्राथमिक एजेंडे में शामिल हैं शिक्षा का स्तर सुधारना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, रोजगार के अवसर बढ़ाना, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना।
चुनावी माहौल में हलचल
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवदीप लांडे जैसी शख्सियत के चुनाव में उतरने से बिहार की राजनीति और दिलचस्प हो जाएगी। निर्दलीय होने के बावजूद उनकी जनसमर्थन और मजबूत छवि उन्हें बड़ी ताकत दे सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।