Samachar Post रिपोर्टर, पलामू: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें :झारखंड में 2 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी, 30 सितंबर तक येलो अलर्ट
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की पूजा पंडाल से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान इलाके के ही सोनू नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पीड़िता के भाई की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (एमएमसीएच) भेजा जाएगा।
आगे की जांच
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन छानबीन कर रही है। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में अफवाह न फैलाएं और जांच पूरी होने तक प्रशासन को सहयोग करें।
Reporter | Samachar Post