Samachar Post डेस्क, रांची :बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) सोमवार सुबह बड़ी सुरक्षा चूक का शिकार होते-होते बची। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में हड़कंप मच गया, जब दो यात्रियों ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। हैरानी की बात यह रही कि संदिग्ध यात्रियों ने सही पासकोड भी डाला। हालांकि सतर्क पायलट ने सुरक्षा को देखते हुए दरवाजा नहीं खोला और तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी। विमान में मौजूद 163 यात्री इस दौरान भयभीत हो गए।
यह भी पढ़ें :पाकुड़: हिरणपुर में भव्य कलश यात्रा, पहली बार महिला ढाकियों की धुन पर झूमे श्रद्धालु
बाबतपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान को 10:45 बजे लैंड करना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से 10:22 बजे ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। सीआरपीएफ और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉकपिट गेट खोलने की कोशिश करने वाले दोनों यात्रियों समेत कुल 9 लोगों को हिरासत में ले लिया।
जांच में जुटी एजेंसियां
वाराणसी पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कॉकपिट का पासकोड कैसे मिला और उनकी मंशा क्या थी। डीसीपी वरुणा जोन आकाश पटेल भी एयरपोर्ट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
Reporter | Samachar Post