Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के तहत संचालित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के चुनाव में सुनील साहू गुट (द टीम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 13 पदों पर कब्जा जमाया।
अध्यक्ष पद पर भारी जीत
अध्यक्ष पद के चुनाव में सुनील साहू ने टीम भानु गुट के भानु प्रताप सिंह को बड़े अंतर से हराया। सुनील साहू: 460 वोट, भानु प्रताप सिंह: 168 वोट। साहू ने 292 वोटों के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : मेधा डेयरी ने घटाए घी और पनीर के दाम, उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ
मैनेजिंग कमेटी के 12 निदेशक पदों पर भी विजयी
द टीम के उम्मीदवारों को मैनेजिंग कमेटी के सभी 12 निदेशक पदों पर जीत मिली। प्रमुख विजेताओं की वोट संख्या इस प्रकार रही:
अनुपम देव – 458, चंद्रशेखर किंगर – 454, अजीत कुमार – 442, राजदीप सिंह – 426, राहुल झा – 422, कर्ण – 416, रोमी – 412, मनोज पांडे – 402, राजीव बधान – 379, काजल दास – 375, पवन कुमार – 375, संदीप कुमार – 347
टीम भानु के उम्मीदवारों का प्रदर्शन
टीम भानु के 12 निदेशक पद के उम्मीदवार अपेक्षा के अनुसार वोट नहीं जुटा सके। प्रमुख उम्मीदवारों के वोट इस प्रकार रहे:
अर्चित आनंद – 247, मुकेश झा – 246, सुशील कुमार – 242, अमर – 206, ऋषि शाहदेव – 192, इंद्र – 190, राजीव रंजन – 188, नितिन सर्राफ – 175, मनीष टाटिया – 168, रंजन साहू – 165, राजेश सिंह – 157, सपन साहा – 153
सभी परिणामों से स्पष्ट है कि सुनील साहू गुट ने चुनाव में पूरी तरह दबदबा कायम किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।