Samachar Post रिपोर्टर, रांची: साल 2024 में हुए JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है।
जमानत की शर्तें
हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत ने तीनों आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की।
यह भी पढ़ें : सीयूजे में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत
आरोप और वर्तमान स्थिति
CID ने अपनी चार्जशीट में इस पेपर लीक मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को आरोपी बनाया था। फिलहाल ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं।
पहले मिली जमानत
इससे पहले पिछले सप्ताह, हाईकोर्ट ने इसी केस के तीन अन्य आरोपियों, IRB के जवाब रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी जमानत दे दी थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।