Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह जिले के गांवा थाना हाजत में बंद दो महिलाओं के हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
घटना का विवरण
श्रीकांत को 6 सितंबर को गिरफ्तार कर हाजत में रखा गया था। अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मृतक के परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : घर में घुसकर गृहस्वामी को दिखाया छुरा, पानी का मोटर लेकर फरार हुए चोर
पुलिस की कार्रवाई
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने त्वरित कदम उठाते हुए मामले की सघन जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा। जांच पूरी होने तक गांवा थाना के कार्यभार को सर्किल इंस्पेक्टर को सौंपा गया है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
SDPO राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करना सुनिश्चित करता है कि जांच निष्पक्ष रूप से पूरी की जा सके। पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।