Samachar Post रिपोर्टर, रांची : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) रांची ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में मैनेजमेंट कैटेगरी में 18वां स्थान प्राप्त कर अपनी साख को फिर से मजबूत किया है। रिसर्च और पेशेवर प्रैक्टिस (Research & Professional Practice) में 8वां और ग्रेजुएशन आउटकम्स में 9वां स्थान प्राप्त करके IIM रांची ने सभी IIMs के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
रिसर्च और पेशेवर प्रैक्टिस (RPC) – 8वां स्थान
यह पैरामीटर संस्थान के मैनेजमेंट ज्ञान और प्रैक्टिस में योगदान को दर्शाता है। पिछले तीन वर्षों में IIM रांची के 400 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं, जिनमें से लगभग 40% FT50, A* और A श्रेणी (ABDC और UTD रैंकिंग) के जर्नल्स में शामिल हैं। IIM रांची कुछ ही भारतीय बिज़नेस स्कूलों में से एक है, जिसके शोध पत्र UTD रैंकिंग में शामिल हैं। संस्थान का रिसर्च इकोसिस्टम उद्योग और सरकारी संस्थाओं के साथ कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स, एमडीपी और एलडीपी जैसी एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम्स और उद्योग सहयोग से और मजबूत होता है।
यह भी पढ़ें : रामगढ़: दाल-चावल से लदा ट्रक पलटा, हादसे में 2 लोगों की मौत
ग्रेजुएशन आउटकम्स (GO) – 9वां स्थान
ग्रेजुएशन आउटकम्स में छात्र की रोजगार क्षमता, रिक्रूटर का विश्वास और एलुमनी की सफलता मापी जाती है। आईआईएम रांची लगातार कंसल्टिंग, BFSI, IT/Analytics, FMCG और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के टॉप रिक्रूटर्स को आकर्षित करता रहा है। छात्रों को स्ट्रेटेजी, फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन और HR के क्षेत्र में उच्च मानक के रोजगार अवसर प्रदान किए जाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मानक की ओर प्रयास
आईआईएम रांची अपनी ग्लोबल साख को बढ़ाने के लिए AMBA, AACSB और EQUIS जैसी अंतरराष्ट्रीय मान्यताओं को हासिल करने की दिशा में सक्रिय है।
IIM रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक श्रीवास्तव ने कहा, बहुमुखविकासो गन्तव्य के रणनीतिक मंत्र के तहत IIM रांची लगातार अकादमिक नवाचार, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।