- धनबाद स्टेशन से दबोचा गया आरोपी दंपति
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर पुलिस ने निवेश घोटाले का पर्दाफाश करते हुए मैक्सिस जोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े दंपति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह के रूप में हुई है। दोनों को धनबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन से गिरफ्तार किया गया, जब वे दिल्ली से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्रा कर रहे थे।
सैकड़ों लोगों से 100 करोड़ की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कंपनी ने निवेश पर अधिक मुनाफा देने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए वसूले। धीरे-धीरे यह ठगी का आंकड़ा 100 करोड़ से भी अधिक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : रांची से पकड़ा गया दिल्ली केस का संदिग्ध आतंकी, पूछताछ जारी
वैशाली से जमशेदपुर तक फैला नेटवर्क
चंद्रभूषण सिंह 32 वर्ष, बिहार के वैशाली जिले का निवासी। प्रियंका सिंह 34 वर्ष, पति के साथ मिलकर लोगों को निवेश का झांसा देने में शामिल रही। दोनों लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे और कई राज्यों में लोगों को ठगने का आरोप है।
जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गुप्त सूचना पर सिटी एसपी के निर्देश पर साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जैसे ही दंपति ट्रेन से उतरा, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूछताछ के बाद दोनों को जमशेदपुर लाया गया। मेडिकल जांच पूरी होने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अब ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।