- लॉज से दबोचा गया आतंकी
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की राजधानी रांची से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई झारखंड एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आतंकी को इस्लाम नगर स्थित एक लॉज से देर रात छापेमारी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध की पहचान
गिरफ्तार आतंकी की पहचान अशहर दानिश के रूप में हुई है, जो बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अशहर दानिश का संबंध आईएसआईएस संगठन से बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सीपी राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट
दिल्ली केस में थी तलाश
दिल्ली में दर्ज एक मामले में उसकी तलाश दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही थी। इनपुट मिला था कि वह रांची में छिपा हुआ है। सूचना पुख्ता होने के बाद संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ जारी
अभी गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां उसके नेटवर्क, संपर्कों और दिल्ली केस से जुड़े तार खंगाल रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद ही आगे की बड़ी जानकारी सामने आएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।