Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक अज्ञात नंबर से देर रात फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। कॉल करने वाले ने साफ शब्दों में कहा, तुम बस इंतजार करो… तुम्हें जल्द ही उड़ा देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई हैं।
बोकारो में थे मंत्री, तुरंत दी पुलिस को सूचना
सूत्रों के मुताबिक, धमकी मिलने के वक्त डॉ. अंसारी बोकारो में थे। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस उस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, जिससे धमकी भरा कॉल आया था।
यह भी पढ़ें : अबतक 10 से ज्यादा डेडलाइन हो चुकी है फेल, हैंडओवर हुआ ताे इसी महीने मुख्यमंत्री के हाथों होगा उद्घाटन
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उन्हें धमकाया था। उस मामले की जांच अब भी जारी है। पुलिस दोनों घटनाओं के बीच किसी तरह के संबंध की पड़ताल कर रही है।
सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना के बाद मंत्रियों और सार्वजनिक प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। डॉ. अंसारी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़ना बेहद जरूरी है ताकि समाज में डर का माहौल न फैले।
साइबर सेल कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे कॉल की लोकेशन और कॉलर की पहचान के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में ठोस जानकारी सामने आ जाएगी और आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।