Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार देर शाम धनबाद परिसदन में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर झारखंड के प्रति सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वह यहां संगठन सृजन अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं।
केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा
मंत्री तिर्की ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर झारखंड को केंद्र से पूरा सहयोग नहीं मिल रहा। हाल ही में हुई जीएसटी परिषद बैठक में राज्य की समस्याएं उठाई गईं, लेकिन उनका ठोस समाधान नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : कुजू चालियामा : खरकाई नदी में रुंगटा ग्रुप पर अवैध निर्माण का आरोप, डीसी से जांच की मांग
यूरिया संकट के लिए केंद्र जिम्मेदार
मंत्री ने कहा कि इस साल झारखंड में अच्छी बारिश और खेती का रकबा बढ़ने के बावजूद किसानों को पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पा रहा है। उनका आरोप है कि राज्य को जितना यूरिया आवंटित होना चाहिए था, केंद्र ने उससे कम मात्रा में सप्लाई की है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों का असर
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूरिया का आयात पाकिस्तान और चीन से होता है। इन देशों के साथ भारत के तनावपूर्ण रिश्तों का सीधा असर खाद आपूर्ति पर पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की कही बातें सही साबित हो रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार झारखंड की मदद करने से पीछे हट रही है।
विस्थापन आयोग गठन को बताया बड़ी उपलब्धि
प्रेस वार्ता में मंत्री तिर्की ने हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट बैठक के निर्णय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने विस्थापन आयोग का गठन किया है, जो लंबे समय से लंबित विस्थापित परिवारों की मांगों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।