Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर शुक्रवार को पाकुड़ जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक जुलूस निकालते हुए सड़कों पर निकले।
जुलूस का फूलों से स्वागत
जिले भर में निकाले गए जुलूस का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। साथ ही सिरनी बांटी गई और मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया। पूरा शहर जश्न के माहौल में डूबा नजर आया।
यह भी पढ़ें : SNMMCH में महिला मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी ठप कर जताया विरोध
पैगंबर मोहम्मद के संदेश को याद किया गया
मौके पर हाजी तनवीर आलम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए अमन और मोहब्बत का पैगाम लेकर आए। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है और हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
कुरान की तिलावत और दुआएं
दिनभर कार्यक्रम के दौरान कुरान की तिलावत की गई और लोगों ने भाईचारे के साथ विश्व शांति की दुआ मांगी। जुलूस में “हुजूर की अमद मरहबा” और “देखो मेरे नबी की शान” जैसे नारे गूंजते रहे।
पुलिस रही चौकस
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकाले गए जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद रहा ताकि कार्यक्रम शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।