Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में आपसी रंजिश और मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। 31 अगस्त की रात मकसूद अंसारी ने अपने दोस्त अनाउल अंसारी (30) को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मकसूद को अशगन्दों जंगल से गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली विवाद बना जानलेवा
सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि अनाउल ने मकसूद से 200 रुपये उधार लिए थे, जिसमें से 150 रुपये लौटाए जा चुके थे। बाकी 50 रुपये मांगने पर दोनों में विवाद हुआ, जो हत्या तक पहुंच गया। घटना रविवार रात की है, जब अनाउल अपनी पत्नी लाडली बानो के साथ पुराने घर से खाना खाकर नए घर लौट रहा था। मकसूद ने मस्जिद के पास उस पर चाकू से हमला किया।
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, गिरिडीह व चंदनकियारी की डॉक्टरों की बर्खास्तगी सहित कई अहम फैसले
SIT ने की त्वरित कार्रवाई
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। एसडीपीओ की देखरेख में SIT और बेंगाबाद थानेदार जितेंद्र कुमार सिंह ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, एक रियलमी स्मार्टफोन, घटना के समय पहने कपड़े और खून से सनी मिट्टी का सैंपल बरामद हुआ।
परिजनों और पुलिस का बयान
परिजनों ने बताया कि अनाउल मुंबई में काम करता था और चार महीने पहले ही गांव लौटा था। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।