Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक दो सितंबर को होगी। बैठक प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने दी है।
बैठक में लिए जा सकते हैं अहम निर्णय
जानकारी के अनुसार, बैठक में राज्य में हुई भारी वर्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा की जाएगी और कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : एसीबी की कार्रवाई से झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू करने में हो रही परेशानी
विभागीय प्रस्तावों पर नजर
बैठक में पथ, उद्योग और महिला बाल विकास विभाग के कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।