Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड जगुआर के एक जवान को देर रात जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के तुरंत बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। जवान की पहचान मिथिलेश राम के रूप में हुई है।
देर रात कैंप में हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना झारखंड जगुआर के कैंप में देर रात लगभग 12 बजे की है। जवान को सांप के काटते ही आनन-फानन में अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें : सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला NHRC में दर्ज, आजसू ने की CBI जांच की मांग
रिम्स में चल रहा इलाज
रिम्स के डॉक्टरों ने तुरंत जवान का इलाज शुरू कर दिया और उन्हें लगातार एंटी-वेनम दिया जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।