Samachar Post रिपोर्टर, रांची : सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला अब दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच गया है। आयोग ने आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर आजसू पार्टी ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है।
आजसू ने भेजा पत्र, NHRC ने दर्ज किया केस
आजसू पार्टी ने घटना के बाद लगातार 10 दिनों तक तथ्य जुटाए और 21 अगस्त को आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके आधार पर आयोग ने 27 अगस्त को केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज किया है।
सूर्या हांसदा मुख्यधारा से जुड़े थे
आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि सूर्या हांसदा मुख्यधारा से जुड़े व्यक्ति थे और चार बार चुनाव भी लड़ चुके थे। किसी भी मामले में अदालत ने उन्हें वांटेड घोषित नहीं किया था। ऐसे व्यक्ति की पुलिस एनकाउंटर में मौत होना बेहद गंभीर मामला है।
यह भी पढ़ें : रिम्स-2 के बगल में अक्टूबर में होगा आदिवासियों का महादरबार, चंपाई सोरेन ने की घोषणा
CBI जांच की मांग
संजय मेहता ने कहा कि हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है और सजा देने का अधिकार अदालत का है, पुलिस का नहीं। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि सच सबके सामने आ सके।
सरकार और पुलिस पर आरोप
संजय मेहता ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासियों को फर्जी मुकदमों और फर्जी एनकाउंटर के जरिए दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और माफियाओं की गठजोड़ ने पुलिस की छवि खराब कर दी है। संजय मेहता ने कहा कि रॉबिनहुड छवि दिखाने के नाम पर पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। इस कार्यशैली से जनता में गहरा अविश्वास पैदा हुआ है और अब समय आ गया है कि राज्य में पुलिसिंग की दिशा और शैली को लेकर व्यापक बहस शुरू हो।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।