- 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला
Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग में पुलिस विभाग ने कई अधिकारियों का तबादला किया है। कुल 19 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। इनमें दो इंस्पेक्टर और सत्रह सब इंस्पेक्टर (दारोगा स्तर) शामिल हैं।
आदेश और जिम्मेदारी
संबंधित अधिसूचना SP अंजनी अंजन के आदेश से जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार, सभी पदाधिकारी तुरंत अपने नए थाना या चौकी में योगदान देंगे और 24 घंटे के अंदर अपनी जिम्मेदारियों की रिपोर्टिंग करनी होगी।
तबादले की पूरी लिस्ट
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनकी पूरी लिस्ट देखने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय अधिसूचना देखें।
यह भी पढ़ें : मानसून सत्र: भोजनावकाश के बाद माहौल बदला, सरकार ने पांच प्रमुख विधेयक पारित कराए, एसआईआर नहीं कराने का प्रस्ताव भी मंजूर
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।