Samachar Post डेस्क, रांची : गिरिडीह में सोमवार सुबह करीब 11:40 बजे एक बड़ा हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन का पहिया अचानक अलग हो गया। यह घटना गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीसीएल सीपी साइडिंग जाने वाले ट्रैक पर, धनबाद ब्रिज के पास हुई।
घटना का विवरण
मालगाड़ी में कुल 29 बोगियों में लगभग 1800 टन कोयला लादकर रवाना किया गया था। ट्रेन गिरिडीह से प्रयागराज के लिए जा रही थी। पहिया खुलते ही तुरंत प्रशासन और रेलवे की टीम को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें : बिहार में BSSC की 5208 भर्तियों की शुरुआत, CGL और ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन शुरू
मौके पर कार्रवाई
सीसीएल और रेलवे कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया। सीसीएल कर्मियों ने जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा और प्रबंधक राजवर्धन कुमार को घटना की जानकारी दी। रेलवे के ड्राइवर और अन्य कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
हादसा टलने की वजह
ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल वैगन का पहिया अलग हुआ। गिरिडीह रेलवे प्रशासन ने कहा कि मरम्मत कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।