- देवघर की श्वेता शर्मा, विवेकानंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका, जिन्हें मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
Samachar Post रिपोर्टर, देवघर : झारखंड की शिक्षिका श्वेता शर्मा का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है। इस वर्ष देशभर से 45 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें झारखंड से केवल एकमात्र नाम श्वेता शर्मा का है।
5 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। वर्तमान में श्वेता शर्मा विवेकानंद मध्य विद्यालय, देवघर में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।
ज्यूरी को प्रभावित करने वाली प्रस्तुति
राष्ट्रीय पुरस्कार के चयन के दौरान श्वेता शर्मा को सात मिनट में अपनी बात रखनी थी। ज्यूरी ने उनसे कहा कि प्राइमरी शिक्षक, खासकर पहली-दूसरी कक्षा पढ़ाने वालों के प्रति धारणा अलग होती है, लेकिन उन्होंने खुद को अपडेट और अपग्रेड किया है।
उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की पद्धति अपनाई और अपने अनुभव को अन्य शिक्षकों तक भी पहुँचाया। यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा आधार माना गया।
यह भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव की तैयारी शुरू, 29 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
‘अबुआ जादुई पिटारा’ बना उदाहरण
भारत सरकार ने 2023 में जादुई पिटारा लॉन्च किया था, जिसमें 52 आइटम शामिल थे। इसी से प्रेरित होकर श्वेता ने अबुआ जादुई पिटारा तैयार किया।
इसमें सोहराय, बैद्यनाथ पेंटिंग, कपड़े का पुतला, झांझर, डफली जैसे स्थानीय वाद्ययंत्र शामिल किए गए। इस पिटारे के जरिए वह न केवल अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाती हैं, बल्कि राज्यभर के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देती हैं।
पहले भी मिल चुके सम्मान
- 2017 : जिला स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार
- 2018 : राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार
- 2021 : राष्ट्रीय ICT अवार्ड
श्वेता शर्मा बीएससी, बीएड हैं और इग्नू से अंग्रेजी में एमए कर चुकी हैं। पिछले 21 वर्षों से सरकारी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। वह दीक्षा पोर्टल की कंटेंट क्रिएटर और एनिमेटर भी हैं और अब तक 50 से अधिक ई-कंटेंट दीक्षा ऐप और 75 से अधिक डिजिस्कूल के लिए तैयार कर चुकी हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।