Samachar Post रिपोर्टर रांची : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने की। इस मौके पर DRCHO डॉ. असीम कुमार मांझी, जिले के सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, BEEO, चिकित्सा पदाधिकारी – RBSK, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, सोफिया कुजूर, DIEC मैनेजर डॉ. खुशबु तिर्की, जिला परामर्शी (फ्लूरोसीस) सरफराज अहमद, सोशल वर्कर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। साथ ही भ्रमण के दौरान अस्वस्थ पाए जाने वाले बच्चों का अनुश्रवण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
कार्यक्रम की अहमियत
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी और विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक सेवाएं प्रदान करना और दिव्यांगता की रोकथाम करना है।
यह भी पढ़ें : चाईबासा : लेक गार्डन तालाब में मिली अज्ञात लाश, इलाके में सनसनी
रांची जिले की स्थिति
रांची जिले में RBSK कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में 48 डॉक्टर कार्यरत हैं। ये डॉक्टर सभी सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच करते हैं और उन्हें संबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।