Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में शुक्रवार को एक खास अवसर देखने को मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो का स्पीकर कक्ष में अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम की पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की झलक
- स्थान : झारखंड विधानसभा, स्पीकर कक्ष
- अवसर : सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व अभिनंदन समारोह
- प्रमुख उपस्थितियां : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो
यह भी पढ़ें :रांची यूनिवर्सिटी ने जारी की ग्रेजुएशन सेमेस्टर-1 परीक्षा की डेटशीट, 2 सितंबर से होंगे एग्जाम
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।