
Samachar Post डेस्क, रांची : जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में झारखंड की रिया तिर्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को रांची लौटीं रिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अपनी सफलता की कहानी साझा की।
प्रतियोगिता में देशभर से 48 प्रतिभागी शामिल
रिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। सभी को व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यवहार और सामाजिक कार्यों जैसी विभिन्न श्रेणियों में परखा गया। सोमवार को हुए ग्रैंड फिनाले में 20 प्रतिभागी अगले राउंड में पहुंचे और फिर उनमें से टॉप-10 का चयन किया गया।
रैंप वॉक और स्विम कॉस्ट्यूम राउंड में दिखाया दम
रिया ने बताया कि टॉप-10 तक पहुंचने के लिए प्रतिभागियों को रैंप वॉक और स्विम कॉस्ट्यूम राउंड जैसे कठिन चरणों से गुजरना पड़ा। इन राउंड्स में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की।
अब थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका
रिया अब मिस यूनिवर्स इंडिया में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। अगर वह यहां भी सफल होती हैं तो उन्हें थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : टाटीसिलवे में डोल मेला परिसर की जमीन विवाद पर समझौता, ग्रामीणों ने लिया बड़ा निर्णय
माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय रिया ने अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड से पहली बार कोई प्रतिभागी टॉप-10 तक पहुंची है, यह गर्व की बात है।

लारा दत्ता से मिली थी प्रेरणा
रिया ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग की प्रेरणा पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से मिली। एक बार सामान्य ज्ञान की किताब पढ़ते समय उन्होंने लारा दत्ता का नाम और फोटो देखा। इसके बाद उनके बारे में जानने की जिज्ञासा हुई। लारा दत्ता की सफलता की कहानी से प्रभावित होकर ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।