
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के बहु बाजार स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सोमवार को जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जोरदार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
विवाद की वजह
जन्माष्टमी पर कॉलेज परिसर में पूजा के साथ-साथ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। आरोप है कि इस दौरान अश्लील डांस कराया गया, जिसके विरोध में ABVP ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। ABVP कार्यकर्ताओं ने इसे शिक्षा के मंदिर की गरिमा के खिलाफ बताते हुए प्रिंसिपल से तत्काल इस्तीफे की मांग कर डाली।
यह भी पढ़ें : DC ने वज्रपात सुरक्षा रथ को दिखाई हरी झंडी, बोले- बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय
छात्रों की प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, कॉलेज के कई छात्रों ने ABVP के इस विरोध को गैरजरूरी बताया और इसे राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि कॉलेज का माहौल बिगाड़ने के लिए ABVP विवाद खड़ा कर रहा है। उन्होंने ABVP के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

कॉलेज प्रशासन और पुलिस की भूमिका
कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें ऑर्केस्ट्रा में हुई गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही।
वहीं, हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस की टीम मौके पर तैनात की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और किसी बड़ी घटना को होने से रोक लिया। इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।
- जन्माष्टमी पर ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस का आरोप
- ABVP ने किया जोरदार विरोध, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग
- छात्रों ने ABVP के विरोध को बताया राजनीतिक
- पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात को संभाला

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।