- सेंसेक्स 84,929 और निफ्टी 26,028 के स्तर पर खुला
Samachar Post डेस्क, रांची : साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254 अंक चढ़कर 84,929 और निफ्टी 89 अंक की बढ़त के साथ 26,028 के स्तर पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में मजबूती बरकरार
सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 167 अंक और निफ्टी 67 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। ब्रॉड-बेस्ड इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली निफ्टी मिडकैप 100 में 0.55% की बढ़त, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.58% की मजबूती।
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले खुशखबरी: भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल शेयर सबसे आगे
सेक्टोरल फ्रंट पर खरीदारी का रुझान दिखा..
- निफ्टी मेटल 1.33% ऊपर
- निफ्टी केमिकल्स 1.09% की तेजी
- निफ्टी PSU बैंक 0.79% मजबूत
निफ्टी के अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, सपोर्ट लेवल 25,750–25,800, रेजिस्टेंस लेवल 26,050–26,100 विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में ऊपर जाने की संभावना है, हालांकि FII की लगातार बिकवाली और अमेरिका-भारत व्यापार से जुड़ी खबरों की कमी से दबाव बना रह सकता है।
निवेशकों की नजर इन अहम संकेतों पर
निवेशक फिलहाल इन कारकों पर फोकस कर रहे हैं। दिसंबर ऑटो बिक्री के आंकड़े, Q3 कॉर्पोरेट नतीजे, बजट से जुड़ी उम्मीदें, 2026 में अमेरिकी फेड की मौद्रिक नीति ट्रेडर्स को उम्मीद है कि 2026 में कॉर्पोरेट कमाई में सुधार देखने को मिलेगा।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशिया-पैसिफिक बाजारों में कमजोरी रही, शंघाई इंडेक्स 0.07% नीचे, शेनझेन 0.67% गिरा, निक्केई 0.37% और हैंग सेंग 1.12% फिसला, कोस्पी 0.15% कमजोर वहीं, अमेरिकी बाजार भी पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए नैस्डैक 0.24%, S&P 500 0.14%, डाउ जोंस 0.20% नीचे, 30 दिसंबर को FII ने 3,844 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि DII ने 6,160 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।