Samachar Post रिपोर्टर,साहिबगंज :साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र के लखीपुर पंचायत अंतर्गत मानसिंघा बालीटोला में देर रात अचानक आग लगने से नूरजहान बेवा का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने तक घर में रखा सारा सामान खाक हो गया। इस आगलगी में घर में बंधी छह बकरियां भी जलकर मर गईं। यह हादसा परिवार के लिए भावनात्मक और आर्थिक दोनों दृष्टि से भारी साबित हुआ। घर में रखे गए सोने-चांदी के जेवरात, महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन से संबंधित कागजात, सभी जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा घर के सभी कपड़े और लगभग 40 हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गए।
यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार कार ने दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, चालक मौके से फरार
परिवार पूरी तरह बेघर और बेसहारा
अचानक हुए इस हादसे से पीड़ित नूरजहान बेवा और उनका परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी अब पीड़ित परिवार को राहत देने और उन्हें पुनर्वास के लिए आवश्यक मदद मुहैया कराने की कवायद में जुटे हैं। आगलगी की घटना ने इलाके में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा उपायों की अहमियत को फिर से उजागर किया है।
Reporter | Samachar Post