- थाना प्रभारी पर कार्रवाई, विभागीय जांच के आदेश
Samachar Post रिपोर्टर, पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। प्रकरण में थाना प्रभारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। एसएसपी के निर्देश पर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। उनकी जगह एसआई सन्नी टोप्पो को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वायरल वीडियो के बाद बढ़ा पुलिस पर दबाव
यह कार्रवाई मृतका के प्रेमी गणेश मांझी द्वारा घटना से पहले बनाए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है। वीडियो में गणेश ने पोटका थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया और महकमे में हलचल मच गई।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बढ़ी ठंड, टाटा जूलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम
हत्या के बाद आरोपी युवक ने की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, गणेश मांझी ने चाकू से ज्योतिका हेंब्रम की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने खुद आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो बाद में वायरल हुआ।
वीडियो में लगाए अवैध संबंध के आरोप
वायरल वीडियो में गणेश मांझी ने दावा किया कि 14 दिसंबर को उसे जानकारी मिली थी कि उसकी प्रेमिका ज्योतिका हेंब्रम के पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक, जलन और मानसिक तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाने की बात कही।
थाना प्रभारी ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने गणेश द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। हालांकि, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी ने उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया।
परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
दोनों मृतकों के परिजनों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।