Samachar Post रिपोर्टर,गढ़वा :गढ़वा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गढ़वा पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से करीब 1 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह खेप राजस्थान के बीकानेर से बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस इसे जिले में अब तक की सबसे बड़ी शराब बरामदगी बता रही है।
यह भी पढ़ें :बैंक लॉकर से 30 लाख के सोने की चोरी का खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के बाद शुरू हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, तस्कर शराब को ट्रक कंटेनर में छिपाकर राजस्थान से बिहार ले जा रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेप को रास्ते में ही पकड़ लिया गया। गढ़वा पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद मेराल थाना पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया और बिहार पुलिस के सहयोग से NH-39 पर सघन वाहन जांच शुरू की।
कंटेनर से मिली 1070 पेटी इंपीरियल ब्लू
जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से 1070 पेटी इंपीरियल ब्लू शराब बरामद की गई। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क, चालक और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द और भी खुलासे हो सकते हैं।
Reporter | Samachar Post