Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के कटहल मोड़ इलाके में सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज फायरिंग कांड में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक चंदन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी रांची से की गई है, जबकि मामले के मास्टरमाइंड की तलाश अभी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रांची के एसएसपी राकेश रंजन को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद दलादली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग की वारदात में प्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपी चंदन को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें :आदित्यपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने 3 लोगों को कुचला
मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों की तलाश
गिरफ्तार आरोपी चंदन से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर इस हमले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का मुख्य फोकस यह पता लगाने पर है कि सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को गोली मारने की साजिश किसने रची और इसके पीछे क्या वजह थी। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
क्या था पूरा मामला
यह वारदात 15 अक्टूबर की दोपहर कटहल मोड़ के पास हुई थी। दो मोटरसाइकिलों पर सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और सीमेंट कारोबारी राधेश्याम साहू को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पल्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।
Reporter | Samachar Post